जयपुर : एक हजार लोगों पर होगा कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल

By: Ankur Thu, 17 Dec 2020 11:20:58

जयपुर : एक हजार लोगों पर होगा कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल

राजधानी जयपुर में आज गुरुवार से कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल शुरू होने जा रहा हैं। हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरलॉजी (NIV) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर तैयार की कोवैक्सीन के 1000 हजार डोज वॉलंटियर को दिए जाएंगे। टीके का ट्रायल जयपुर में विद्याधर नगर स्थित एक निजी अस्पताल में होगा। अस्पताल प्रबंधन ने टीके के मानव परीक्षण की पूरी तैयारी कर ली है। यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि पहले दिन कितने लोगों को टीका लगाया जाएगा।

आपको बता दें कि इससे पहले जयपुर में इससे पहले जयपुर में जायडस कैडिला कंपनी की बनाई ZyCov-D नाम की वैक्‍सीन का ट्रायल हुआ था। कंपनी का ये ट्रायल दूसरे फेज का था, जिसके परिणाम अभी आने है।

जानकारों की माने तो इस वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री तापमान पर ही रखना होता है। यही वजह है कि इस वैक्सीन का देश में बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा है। इस वैक्सीन के ट्रायल भारत में जुलाई से शुरू हो गए थे। इसके परिणाम भी हाल ही में ICMR और भारत बायोटेक ने जारी किए हैं। इन परिणामों में वैक्सीन को एंटीबॉडी बनाने में कारगर साबित हो रही हैं।

ये भी पढ़े :

# फुटपाथ पर कुत्‍ते के साथ सोने को मजबूर मासूम, पिता जेल में और मां छोड़कर चली गई

# किसान आंदोलन और कोहरे के चलते कई ट्रेनें हुई रद्द तो कुछ को किया शॉर्ट टर्मिनेट, देखे पूरी लिस्ट

# सोनिया गांधी षडयंत्र से बेटे को दिलाना चाहती है गद्दी: MP के गृह मंत्री

# कमलनाथ सरकार गिराने में मोदी जी की थी 'अहम भूमिका': विजयवर्गीय

# मनाली-डलहौजी में फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे गया पारा, सर्द हवाओं ने लोगों की बढ़ाई ठिठुरन, अभी शीतलहर से नहीं मिलेगी राहत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com